RANCHI,JHARKHAND#आज 11 फरवरी दिन रविवार पूर्वाह्न 11,30 बजे श्री महावीर मंडल केन्द्रीय चुनाव समिति एवं श्री महावीर मंडल केन्द्रीय संचालन समिति 2023 की संयुक्त बैठक श्री कैलाश यादव की अध्यक्षता में श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट महावीर चौक में संपन्न हुई!

RANCHI,JHARKHAND#आज 11 फरवरी दिन रविवार पूर्वाह्न 11,30 बजे श्री महावीर मंडल केन्द्रीय चुनाव समिति एवं श्री महावीर मंडल केन्द्रीय संचालन समिति 2023 की संयुक्त बैठक श्री कैलाश यादव की अध्यक्षता में श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट महावीर चौक में संपन्न हुई!


आज 11 फरवरी दिन रविवार पूर्वाह्न 11,30 बजे श्री महावीर मंडल केन्द्रीय चुनाव समिति एवं श्री महावीर मंडल केन्द्रीय संचालन समिति 2023 की संयुक्त बैठक श्री कैलाश यादव की अध्यक्षता में श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट महावीर चौक में संपन्न हुई!
जिसमें संचालन समिति के सदस्य एवं पुर्व अध्यक्ष श्री जय सिंह यादव और श्री राजीव रंजन मिश्रा ने चुनाव समिति के द्वारा लिए जाने वाले हर फ़ैसले पर अपनी पूर्ण सहमति प्रदान की और कहा की चुनाव समिति जो निर्णय लेगी वह सर्वमान्य होगा!इस सहमति के साथ मुख्य रूप से संचालन समिति के श्री हीरा लाल साहू, श्री राजा सेन गुप्ता, श्री किशोर साहू, श्री रामधन बर्मन, श्री रबीन्द्र वर्मा, श्री राजू यादव, श्री राजकिशोर प्रसाद, श्री दीपक ओझा, कैलाश केसरी,संजय पोद्दार, सागर कुमार,,

एवं मुख्य चुनाव अधिकारी चुनाव श्री कैलाश यादव,चुनाव अधिकारी श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,श्री शंकर साहू, पर्यवेक्षक श्री राज कुमार गुप्ता श्री जगदीश साहू, चुनाव सह अधिकारी, श्री बिंदुल वर्मा,श्री शंकर प्रसाद, श्री विष्णु देव प्रसाद लिलू की स्वीकृति और उपस्थिति थी !

 अब आगे चुनाव समिति चुनाव प्रक्रिया और सदस्यता नवीकरण से लेकर नामांकन पत्र की बिक्री, वापसी और चुनाव तिथि की जल्द ही घोषणा की जाएगी।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ