CHANDANKIYARI,JHARKHAND#जेएसडब्ल्यू कोल ब्लॉक पर्वतपुर में अनिश्चितकालीन धरना कल !
चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत नयावन पंचायत के पर्वतपुर एवं तालगडिया स्टेशन से सटे जेएसडब्ल्यू कोल ब्लॉक पर्वतपुर में 12 फरवरी 2024 को स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति एवं बिहार कोल माइनस यूनियन के तत्वाधान में अनिशितकालीन धरना एवं गेट जाम कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जनसंपर्क चलाया गया, दर्जनों गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेरोजगार युवाओं मजदूरों को जागरुक होने की अपील किया गया।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ