CHANDANKIYARI,JHARKHAND#जेबीकेएसएस कि ओर से संगठन विस्तार को लेकर नोडिहा में हुआ बैठक !
चन्दनकियारी , बोकारो, झारखंड।झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति चन्दनकियारी ईकाई कि और से संगठन का विस्तार व मजबूत संगठन निर्माण के लिए। रविवार को नोडिहा पंचायत के नोडिहा मोड़ में समिति कि पंचायत स्तरीय बैठक का अध्यक्षता अमजद अंसारी व संचालन अहमद अंसारी ने किया । वहीं वक्ताओं ने कहा कि राज्य गठन के बाद झारखण्डियों के सर्वागीण विकास के बजाय सरकार व सरकार विपक्ष के गठजोड़ से निरंतर झारखण्डियों पर जन विरोधी नीति थोंप कर राज्य गठन होने से लेकर आज तक राजनीतिक दलों ने बारी-बारी से झारखण्डियों को ठगने का काम किया है। वैसे राजनीतिक दलों को झारखण्ड से उखाड़ फेंकने कि जरुरत है। बैठक में अमजद अंसारी , अहमद अंसारी , अब्दुल शुकुर , अब्दुल जब्बर , अलाउद्दीन अंसारी समेत बाईस सदस्यिय पंचायत संयोजक मंडली गठन किया गया।
मौके पर समिति के केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार , अर्जुन रजवार , राजीव राय , विश्वजित राय , राकेश महतो , राजु महतो , परमेश्वर महतो , शान्ति राम रजवार , समर महतो , दिलीप कुमार मोदी , अब्दुल मजिद , बिरु महतो , रंजीत महतो , मुस्लिम अंसारी , नुर अहमद , अलाउद्दीन अंसारी , निताई चन्द्र दास , मो. शाहाफिउल्ला , नवी शेख , आश मोहम्मद गोपाल रजवार शंराज अंसारी , परिमल महतो आदी शामिल हुए।Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ