CHANDANKIYARI,JHARKHAND#रिझु रजवार के घर में असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाईं गई आग, घर में रखीं समान जलकर खाक !
चन्दनकियारी के बरकमा मटरडीह में शनिवार के देर रात्री में असामाजिक तत्वों के द्वारा रिझु रजवार के घर में आग लगाने से हजारों कि सम्पत्ति जल कर राख कर दिए। आगजनी से घर में रखा 60 मन धान , चावल , कपड़ा के साथ साथ बेटी की शादी के लिए रखे हजारों की रुपये जलकर राख होने की सुनकर रजवार समाज सुधार समिति के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष सह जेबीकेएसएस की केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार घटना स्थल पहुँचकर गृह स्वामी रिझु रजवार से क्षतिपूर्ति कि जायजा लेकर इस घटना को प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की सूद नहीं लेने से श्री रजवार ने प्रशासन पर कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि प्रखण्ड मुख्यालय के सटे गाँव के गरीब परिवार में आगजनी से भूखमरी सामने खड़ी हो गई है। और प्रशासन गहरी नींद में है। मौके पर शान्ति राम रजवार , सत्यदेव रजवार , रिझु रजवार के साथ साथ पीड़ित परिवार शामिल हुए।Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ