LATEHAR,JHARKHAND#ट्रक मालिकों के साथ मनमानी बर्दाश्त नहीं : अनीता देवी जिप उपाध्यक्ष।

LATEHAR,JHARKHAND#ट्रक मालिकों के साथ मनमानी बर्दाश्त नहीं : अनीता देवी जिप उपाध्यक्ष।


लातेहार, झारखंड।

सीसीएल प्रबंधन की मनमानी एवं ट्रक मालिकों के बकाया भाड़े के लिए बालूमाथ ट्रक ओनर संगठन के अनिश्चित कालीन धरना में आज पूर्वी जिला परिषद अनीता देवी शामिल होकर ट्रक मालिकों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया l अनीता देवी ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन बड़ी-बड़ी कंपनियों के झांसे में आकर स्थानीय ट्रक मालिकों को परेशान कर रही है, यह रवैया सही नहीं है l यदि  समय रहते इसमें सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और चक्का जाम भी किया जा सकता है l मौके पर अनीता देवी ने प्रोजेक्ट ऑफिसर केएल यादव तेतरिया खांड से फोन पर बात की l उनके द्वारा बताया गया कि अभी मैं बाहर हूं मामले में पहल करते हुए एक-दो दिनों में मामला सुलझा लिया जाएगा l


मौके पर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को अनीता देवी ने बताया कि इस संबंध में मैं उपायुक्त महोदय से मिलकर आपकी सारी बातों को रखूंगी l उन्होंने यह भी कहा कि आपका प्रतिनिधिमंडल भी साथ चले तो और बेहतर होगा l हम लोग एक साथ मिलकर उपायुक्त  को  प्रबंधन की मनमानी के बारे में अवगत कराएंगे l जो भी हो बालूमाथ को चारागाह नहीं बनने दिया जाएगा l ज्ञात होगी तेतरिया कोलियरी में कंपनियों के प्रवेश के बाद से ही स्थानीय ट्रक मालिकों को तरह-तरह से परेशान करने की कोशिश की जा रही है l जिससे यहां के लोगों में आजीविका का संकट उत्पन्न हो रहा है l आज अनिश्चितकालीन धरना का पांचवा दिन था l अगर प्रबंधन और कंपनी इनकी बातों को नहीं सुनती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा l



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ