RANCHI,JHARKHAND#वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को धमकी देने के मामले में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन झारखंड प्रदेश ने कड़ी भर्त्सना करते हुए प्रशासन से शीघ्र जांच की मांग की ।
प्रदेश के दिग्गज नेताओं से प्रतिनिधि देवानंद सिन्हा ने मुलाकात कर चिंता जताई।
रांची, झारखंड।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सह पब्लिक 24 के निदेशक देवानंद सिन्हा ने वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से अपराधियों द्वारा दी गई धमकी की निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करें। साथ ही साथ उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश से मुलाकात कर चिंता व्यक्त की।
पत्रकारों पर हो रहे हमले से आहत पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा के प्रति भी सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। श्री सहाय ने इस मामले में दोषियों की शिनाख्त कर अविलंब कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि यह ध्यान रखा जाना चाहिए की ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो और मीडियाकर्मी निर्भीकता से अपने कर्तव्यों को निर्वहन कर सके।
पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा वर्तमान राज्य सरकार राज्य में कानून का राज स्थापित करने में विफल रही है।प्रभात खबर के प्रधान संपादक को धमकी देने के मामले की सीबीआई जांच हो।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश महासचिव सह निदेशक पब्लिक 24 श्री देवानंद सिन्हा ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हमला हो रहा है,जो असहनीय है अतः इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग सह ब्यूरो प्रमुख पब्लिक 24 श्रीमती मधु सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों पर हमला सीधे तौर पर लोकतंत्र पर हमला है, सरकार को पत्रकारों के सुरक्षा के प्रति गंभीरता से विचार करना होगा, अन्यथा स्थिति चिंताजनक हो सकती है।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रांची जिला अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले चिंताजनक है हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों पर यथासंभव कार्रवाई करें, ताकि पत्रकार निर्भीक और निष्पक्ष होकर खबरों को प्रकाशित कर सकें।
वहीं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रांची जिला महासचिव रफ़ी समी, रांची जिला अध्यक्ष महिला विंग श्रेयोषी मुखर्जी, आतिफ खान, नीतु दुबे, अभिषेक कुमार इत्यादि पत्रकारों ने कड़ी भर्त्सना करते हुए सरकार से जांच की मांग की है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ