RANCHI,JHARKHAND#ध्रुवा पुलिस ने लूटे गए मोटरसाइकिल एवं मोबाइल सहित तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार।

RANCHI,JHARKHAND#ध्रुवा पुलिस ने लूटे गए मोटरसाइकिल एवं मोबाइल सहित तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार।

रांची, झारखंड।

ध्रुवा पुलिस ने लूटे गए मोटरसाइकिल एवं मोबाइल तथा घटना में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधी शालिग्राम कुमार दास उर्फ कालिदास, उम्र 35 वर्ष पिता स्व गुलाब प्रसाद दास, मनीष कुमार दास उम्र 26 वर्ष, पिता स्व गुलाब प्रसाद दास एवं पिन्टु कुमार सोनी,उम्र 40 वर्ष, पिता स्व सत्यदेव साव थाना ध्रुवा, रांची से पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आपको बता दें कि दिनांक 01/01/2024 को कांड के वादी अपने छ: दोस्तों के साथ नया साल मनाने ध्रुवा डैम अपना हंटर - 350 सी सी, रॉयल फील्ड मोटरसाइकिल सं० JH01FZ 9132 को लेकर ध्रुवा डैम गये थे।  वादी खाना पीना खाकर समय करीब 15:30 बजे ध्रुवा डैम फाटक के पास से अपने दोस्तों को छोड़कर अपना हंटर - 350 सी सी रॉयल फील्ड मोटरसाइकिल सं० JH01FZ 9132 को लेकर सिटियों होकर हटिया रेलवे कॉलोनी घर जा रहे थे तो रास्ते में सिटियों मुक्तिधाम के पास वादी अपना उक्त मोटरसाइकिल को रोक कर टॉयलेट करने लगे, इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर आया तथा वादी के मोटरसाइकिल का चाबी लूट लिया था।


जब वादी डरकर अपने दोस्तों क फोन करने लगा तो उक्त अपराधियों द्वारा वादी का Redmi 11-T कंपनी का मोबाइल रंग नेभी ब्लू को भी लूट लिया और वादी का मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को लूटकर रिंग रोड की ओर भाग गया। वादी के लिखित आवेदन के आधार पर ध्रुवा थाना कांड सं० 01/2024, दिनांक 02/01/2024 धारा 392 भा०द०वि० दर्ज किया गया। तत्पश्चात पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, बिमल नन्दन सिन्हा के नेतृत्व में छापामारी दल ने मोबाइल व मोटरसाइकिल सहित तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।



Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ