RANCHI,JHARKHAND#*"समाज सेवा सम्मान" से सम्मानित किए गए डॉ हेमलाल मेहता
रांची, झारखंड।समाज सेवा सम्मान से डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू को सम्मानित किया गया. उन्हें शुक्रवार को राँची विश्वविद्यालय के मोराबादी स्थित लीगल स्टडीज सेन्टर के सभागार में आयोजित विश्व सेवा परिषद के सम्मान समारोह में पद्मश्री मधु मंसुरी एवं संजय सेठ
के संयुक्त कर कमलों द्वारा समाज सेवा में अप्रतिम योगदान के लिए "समाज सेवा सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया।
डाॅ मेहता बचपन से ही समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। दहेज प्रथा, डायन प्रथा, नशाखोरी, बाल मजदूरी, बाल विवाह जैसे समाज में फैली कुरीतियों के विरुद्ध गांव-गांव में काम किया करते थे लोगों को जागरूक किया। महिला सशक्तिकरण व शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया है.गांव में रात्रि पाठशाला के माध्यम से लोगों को शिक्षित करते थे। कहते हैं कि समाज पढ़ेगा तभी आगे बढेगा। शिक्षित समाज से ही सभी कुरीतियों का सफाया होगा। वे शिक्षा को ही कुरीतियों के खिलाफ हथियार मानते हैं. शिक्षा के प्रति उनकी गहरी रूचि है. डॉ मेहता ने खुद भी तीन विषयों में स्नातकोत्तर और पीएच-डी कर रखा है।
डाॅ मेहता यह सम्मान पा कर खुश हैं कहते हैं सम्मान मिलने से और अधिक समाज सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। सभी को अपने स्तर से समाज के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिये, सभी को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझनी चाहिये और अपने स्तर से समाज की जिम्मेदारी को निभाना चाहिये. प्रत्येक नागरिक के लिये सभ्य समाज की स्थापना ही मुख्य उद्देश्य होना चाहिये।मौके पर पहुंच कर श्री अश्विनी शर्मा, जनक नायक, मृत्युन्जय सिंह, गोपाल पाण्डे, साहिल यादव, गुलाम सादिक, भीम हांसदा, आशीष समद, शान्ति तिर्की, राधा हेम्ब्रोम, सुषमा उरांव, राधा बाउरी, धर्मशीला मेहता, अंजू उरांव, मंजू उरांव, सोनम उरांव आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ