CHANDANKIYARI,BOKARO,JHARKHAND#जेएमएम नेता विजय रजवार ने चन्दनकियारी के कई पूजा पंडाल में समर्थकों के साथ टेका मत्था

CHANDANKIYARI,BOKARO,JHARKHAND#जेएमएम नेता विजय रजवार ने चन्दनकियारी के कई पूजा पंडाल में समर्थकों के साथ टेका मत्था 

 चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत पर्वतपुर,बाटविनोर,अलुआरा, अमलाबाद, मोहाल, मानपुर में जेएमएम नेता विजय रजवार ने पुजा पंडाल का फिटा काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद  पूजा प्रारंभ हुआ ,प्रतीमा का दर्शन कर जनता जर्नादन के सुख समृद्धि और स्वस्थ मंगलकामना के लिए माता से प्रार्थना किए‌ , चन्दनकियारी बाशी के साथ राज के उन्नति के लिए पुजा भी कराया। मौके पर उपस्थित अशोक दशौंधी , बिजय सिंह,


भोलानाथ बाउरी बिश्वनाथ मंडल, दिनेश बाउरी, प्रकाश माजी, अमृत माजी, हीरू माजी, नारायण बाउरी,मुक्तेश्वर माजी अश्वनी बाउरी, गौतम महतो, जितेन्द्र महतो, सपना महतो, राजाराम महतो,परमेश्वर दास वैष्णव, मुखिया रोबिन दास वैष्णव, तपन कुमार दूबे, रामपद रवि दास,रतिलाल कुंभकार, सुभाष तिवारी, अमर दास वैष्णव, विजय दास वैष्णव,गौतम कुंभकार, दासू कुंभकार, श्याम सुंदर दास, तुकेश दास, रामप्रसाद पांडेय,

भीष्म पांडे, निमाई दास वैष्णव, सरत कुम्हार, उत्तम सरकार, सन्तोष दास, भास्कर दास, सुधीर गोप, परमेश्वर महतो, मृत्युंजय महतो, तरुण महतो, सचिन महतो, सिंटू दास वैष्णव, अमर धीवर ,नित्यानंद दुबे, रतीलाल कुंभकार, सरत कुंभकार , दासू कुंभकार, अजय महतो, नारायण महतो, विजय दास वैष्णव, अमर दास वैष्णव, गणेश गोराई, सिंटू दास वैष्णव,सुभाष तिवारी, विजय कुमार राय, स्वरूप दास आदि लोग उपस्थित थे ।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ