RANCHI,JHARKHAND#गाजा में इसराइल द्वारा किए जा रहे नरसंहार के खिलाफ़ आज संयुक्त ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनो ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया, कहा युद्ध नहीं शान्ति चाहिए
फिलिस्तीन नागरिकों की हत्या बंद करो, युद्ध नहीं शान्ति चाहिए, गाजा में इसराइल द्वारा किए जा रहे हमले बंद करो। गाजा पर अनाधिकृत कब्जा से इसराइल वापस हटो के नारे के साथ आज ऐक्टू, एटक, सीटू किसान सभा और एआईपीएफ के द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया।विरोध प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार को पत्र प्रेषित कर शान्ति बहाल करने के लिए पहल की अपील किया जाएगा। ऐक्टू के प्रदेश महासचिव शुभेंदु सेन ने कहा कि भारत को हत्यारों के पक्ष में खड़ा होने के बजाए विश्व बंधुत्व के लिए शान्ति के पक्ष में खड़ा होना चाहिए और हमले बंद करने का दबाव बढ़ाना चाहिए, हमे युद्ध नहीं शान्ति चाहिए । किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पाठक ने कहा कि गाजा में नरसंहार मानवता को कलांकित करने वाला है। हमला अविलांब बंद किया जाना चाहिए।
प्रतिवाद कार्यक्रम में ऐक्टूनेता भुवनेश्वर केवट, एटक नेता अजय सिंह, आईपीएफ के नेता नदीम खान, इजहार राही, गोपाल शरण, सरिता तिग्गा, सेख सहदूल, गणेश महतो, किशोर खंडित, एनामुल आदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ