LATEHAR,JHARKHAND#*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनिका के डिग्री कॉलेज इकाई का घोषणा नीलम बनी कॉलेज अध्यक्ष व विशाल बने कॉलेज मंत्री*
लातेहार, झारखंड।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लातेहार के मनिका डिग्री कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023—2024 के लिए प्रथम इकाई की घोषणा की गई,सर्वसमिति से नीलम कुमारी को कॉलेज अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया, चंदन कुमार, सावित्री कुमारी, उज्ज्वल कुमार, एवं रुचि प्रिया को कॉलेज उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया ,वहीं विशाल कुजूर को कॉलेज मंत्री बनाया गया।
मोके पर जानवी सोनी, पूजा कुमारी, सुनीता कुमारी इन रीना कुमारी को कॉलेज सह मंत्री, उज्ज्वल कुमार(मोहित) को कॉलेज सोशल मीडिया प्रभारी, अभिषेक कुमार को कॉलेज एसएफएस प्रमुख, सोनी कुमारी को कॉलेज सह एसएफएस प्रमुख, राकेश कुमार को कॉलेज एसएफडी प्रमुख, रिचा कुमारी को कॉलेज सह एसएफडी प्रमुख का दयित्व सौंपा गया।
वहीं आशीष कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, रेशमी कुमारी,राजू कुमार यादव, रामसेवक यादव, सुजंती कुमारी,सीमा कुमारी, सरस्वती कुमारी,लीलावती कुमारी,विक्की यादव,एवं रेशमी कुमारी को कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया। इसकी घोषणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार ने किया।
मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार ने कहा कि अभाविप लातेहार जिला एवम मनिका नगर निरंतर छात्र हित में काम कर रही है और हमेशा करते रहेगी, और अब कॉलेज इकाई बनने के साथ ही हम और दृढ़ निश्चय और मजबूती के साथ छात्र हित में कार्य करेंगे ,सभी नए दयित्ववान कार्यकर्ता छात्र हित, समाज हित व राष्ट्रहित में काम करने को अग्रसर रहेंगे।
नवनियुक्त कॉलेज अध्यक्ष नीलम कुमारी ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता चुनौतीपूर्ण है, कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी की जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज मनिका में सभी विषयों के शिक्षकों की बहाली करवाई जा सके ।
नवनियुक्त कॉलेज मंत्री विशाल कुजूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनिका में अभाविप जोर शोर से छात्र हित के कार्य में लगी हुई है और हर मुश्किल घड़ी में हम छात्रों के साथ खड़े हैं, छात्रों के हित के लिए हम कुछ भी कर गुजरने को तत्पर हैं।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ