LATEHAR,JHARKHAND#नगर पंचायत ने सभी पूजा, पंडाल के अध्यक्ष सचिव के साथ आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए की बैठक ।

 LATEHAR,JHARKHAND#नगर पंचायत ने सभी पूजा, पंडाल के अध्यक्ष सचिव के साथ आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए की बैठक ।

लातेहार, झारखंड।

दुर्गा पूजा व श्रीरामचरित मानस नवाह्नय परायण पाठ महायज्ञ को लेकर नगर पंचायत के पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में एक बैठक किया गया बैठक में स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया।

रंजन ने पूजा पंडालों को हर संभव मदद करने की बात कही.उन्होंने पूजा पंडालों में कम से कम दो सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर बनाकर करने की बात कही. इसके अलावा शहर के सभी खराब स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त कराने और स्टेट बैंक के सामने तालाब में मूर्ति विसर्जन के स्थान पर तालाब में बैरिकेडिंग किया जाएगा साथ हि तालाब में लाइटिंग की व्यवस्था कराने की भी बात कही।

उक्त बैठक में , सुशील कुमार अग्रवाल, सुदामा प्रसाद गुप्ता, कुमार सागर, मुकेश सोनी, शैलेश कुमार ,चंद्र प्रकाश सिंह ,आशीष टैगोर, बलवंत सिंह, मनमोहन राम एवं राज कुमार वर्मा, जय लक्ष्मी भगत, नगर प्रबंधक एवं राजू प्रसाद उपस्थित थे।


Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ