PATNA,BIHAR#आज पटना जिला दक्षिण बिहार के द्वारा एक जागरण यात्रा गायघाट से निकाला गया.!

PATNA,BIHAR#आज पटना जिला दक्षिण बिहार के द्वारा एक जागरण यात्रा गायघाट से निकाला गया.!

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल देश के युवाओं को व्यसन व नशा मुक्त कराने हेतु तथा देश के अलग कालक्रम में बलिदान हुए देश भर सहित बिहार प्रदेश की उन महापुरुषों की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता है जिन्होंने विदेशी आक्रमण कारियो के साथ लोहा लिया,, भारत के स्वतंत्रता के आंदोलन में भाग लेकर जिन्होंने अपना जीवन भारत माता को समर्पित कर दिया है।। इसके साथ ही चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय भी देश के जवानों ने जिस प्रकार शौर्य एवं पराक्रम दिखाया है वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।। देश के युवा वर्तमान समय में ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा ले सके ,सामाजिक जीवन में समरस होकर राष्ट्र को प्रगति पथ पर ले जाने में योगदान कर सके तथा उसका जीवन राष्ट्र राष्ट्र और धर्म के लिए प्रेरित हो सके इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल देशभर अनेक शौर्य जागरण यात्रा निकाल रही है।। इसके अंतर्गत आज पटना जिला दक्षिण बिहार के द्वारा एक जागरण यात्रा गायघाट से निकाला गया,, इसी क्रम में पटना सिटी की चर्चित श्री राम जन्मोत्सव समिति के द्वारा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री राजेश चंद्रवंशी,, बाबु भाई,, विनय कुमार बिट्टू,, संतोष कुमार सोनू,, शंकर महतो,, नैयर इकबाल,, कीर्ति यादव,,सभी कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारीयों  माला एवं अंग वस्त्र के साथ शौर्य जागरण यात्रा में शामिल सभी सदस्य का स्वागत किया साथ ही चल रहे रथ पर पुष्प वर्षा भी किया गया।।

शौर्य जागरण यात्रा में शामिल जन्मजय कुमार, महंत महेंद्र दास,गुंजन सिंह राजपूत,, अभिषेक राज,,अमित कुमार सिन्हा,, हिमाचल सिंह,, चंद्र शेखर आजाद,गंगाधर गिरि,, छोटू गिरि,, प्रमोद राज,, बीरू कुमार,, तुषार स्वासत,, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता का स्वागत किया गया।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ