RANCHI,JHARKHAND#*आज 29/9/2023 को केंद्रीय धूमकुड़िया करम टोली चौक में सरना सदान मूलवासी मंच के द्वारा करम मिलन समारोह के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।*

RANCHI,JHARKHAND#*आज 29/9/2023 को केंद्रीय धूमकुड़िया करम टोली चौक में सरना सदान मूलवासी मंच के द्वारा करम मिलन समारोह के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।*

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया को प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई की आगामी  1 अक्टूबर 2023 को रांची के, हृदय स्थल अल्बर्ट एक्का चौक में करम मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरना सदन लमूलवासी   ST AC ओबीसी को, करम  मिलन समारोह के नाम पर 1 मंच पर लाना यह तीनों झारखंड के संस्कृति का मूल हिस्सा साथ ही साथ-साथ झारखंड में रहने वाले सभी लोगों को यह जानकारी भी होनी चाहिए कि झारखंड का संस्कृति परंपरा रीति रिवाज क्या है यह जानकारी देना भी उपदेश दिनांक 1 अक्टूबर को करम मिलन समारोह का कार्यक्रम इस प्रकार है दिन के 12:00 बजे मंच का उद्घाटन दिन के 12:30 बजे विभिन्न समितियां के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम दिन के 3:00 बजे से अतिथियों का स्वागत एवं रंगारंग कार्यक्रम शाम 5:00 बजे ठेठ नागपुरी गीत संगीत कार्यक्रम रात 8:00 बजे आधुनिक नागपुरी गीत संगीत कार्यक्रम रात 10:30 बजे कार्यक्रम का समापन समारोह यह हमारा मुख्य कार्यक्रम आज के प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सरना सदन मूलवासी मंच के मुख्य  संरक्षक रंजीत टोप्पो संरक्षक मोहन सिंह हेमंत बरला संस्थापक कुमोद कुमार वर्मा अध्यक्ष सूरज महिला अध्यक्ष अर्चना मिर्धा केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा सरदार मूलवासी मंच के महासचिव अजीत लाकड़ा पवन कुमार संगठन सचिव मोहन तिर्की अनिल उरांव विक्की करमाली , नोट हिप हॉप इंडिया के विजेता राहुल भगत भी कर्म मिलन समारोह में उपस्थिति दर्ज करेंगे साथ ही साथ समिति द्वारा उनको सम्मानित करने का भी कार्य करेंगे उनके साथ झारखंडी लेखक गीतकार संगीतकार स्वर्गीय डब्बू मोहाली को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी* । *इस प्रेस वार्ता में प्रेस को संबोधित मुख्य रूप से सरना सदान मूलवासी मंच के संस्थापक कुमोद कुमार वर्मा, सरना सदान मूलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो सरना सदान मूलवासी मंच के महिला अध्यक्ष अर्चना मिर्धा सरना सदान मूलवासी मंच के महासचिव अजीत लकड़ा एवं केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने संबोधित किया*।


Report By Sourav Ray (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ