SULTANGANJ,BIHAR#सुलतानगंज थाना परिसर में बकरीद के अवसर पर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष शेर सिंह यादव ने किया।

SULTANGANJ,BIHAR#सुलतानगंज थाना परिसर में बकरीद के अवसर पर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष शेर सिंह यादव ने किया।

बैठक में बकरीद एवं दरगाह शाहऑरजा में 22 एवं 23 जून को लगने वाले मेला में सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई बनाये रखने के लिए विचार - विमर्श किया गया। जिसमें शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि इस पर्व को शांति पूर्वक मनाने के लिए प्रशासन के द़ारा सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

दरगाह और शाहगंज के रास्ते   के आस पास मवेशीओ को रखने के सख्त हिदायत दी गई। नही मानने वाले पर कानूनी कारवाई की जायेगी।

उर्स के मौके पर दरगाह शाहरजां में दो दिनो तक बहु बाजार का मेला लगता है। मेला में लगने वाले झूला के लिए थाना स्तर से आदेश लेना जरूरी है।

उर्स के मौके पर पास पड़ोस के मोहल्ले दारा  चादरपोशी के लिए बाजा गाजा के साथ जुलूश निकाला जाता है। जिसके निगरानी पुलीस के द्वारा की जायेगी।

भीषण गर्मी को देखते हुए पानी टैंकर की व्यवस्था रहेगी।

बकरीद के नवाज शनिचरा ईदगाह, जामा र्मास्जद ट्रेनिग स्कूल एवं नौघरवा र्मास्जद में होगी।और र्मास्जद के आस पास चूना छिड़काव एवं साफ सफाई की व्यवस्था की जायेगी।

बैठक में पार्षद बैजू लाल दास उर्फ ज्योति रंजन दास , रमेश रजक, गणेश कुमार ,दौलत ईमाम, अनिल यादव, आलोक बालम, अंजुम आलम और जम्मू खान शामिल थे


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ