RANCHI,JHARKHAND#इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने रिम्स की लचर व्यवस्था को लेकर उपायुक्त रांची एवं रिम्स के निदेशक को ज्ञापन सौंपा तथा महामहिम राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा।

 RANCHI,JHARKHAND#इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने रिम्स की लचर व्यवस्था को लेकर उपायुक्त रांची एवं रिम्स के निदेशक को ज्ञापन सौंपा तथा महामहिम राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा।

रांची, झारखंड।

झारखंड राज्य की राजधानी रांची में स्थित रिम्स की लचर व्यवस्था के सुधार हेतु इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल जिसमें शामिल प्रदेश महासचिव सह वरिष्ठ पत्रकार देवानंद सिन्हा, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा मधु सिन्हा एवं प्रदेश सचिव विजयदत्त 'पिंटू' द्वारा उपायुक्त रांची, रिम्स के निदेशक को ज्ञापन सौंपा, तथा साथ में ही महामहिम राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा, जिससे कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महामहिम से मुलाकात कर रिम्स की लचर व्यवस्था की जानकारी उन्हें प्रदान किया जा सके।

जब हमारी प्रतिनिधिमंडल रिम्स के निदेशक श्रीमान गुप्ता जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, तो उन्होंने रिम्स की व्यवस्था का सुधार का आश्वासन देते हुए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से सहयोग की मांग की, जिसे हमारी प्रतिनिधिमंडल ने सहर्ष स्वीकार किया।

श्री गुप्ता जी ने यह भी आश्वासन दिया कि वह रिम्स को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे, जिससे कि आम लोगों को यहां किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो, और बेहतर तरीके से उनका इलाज हो सके।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ