CHANDANKIYARI, BOKARO#चन्दनकियारी के सभी नंदघरो मे मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस!

CHANDANKIYARI, BOKARO#चन्दनकियारी के सभी  नंदघरो मे मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस!

चन्दनकियारी प्रखंड के सभी नंदघरो मे आज  नंदघर परियोजना इ.एस. एल.  वेदांता की और से सामाजिक पहल के तहत बोकारो में 150 नंदघर संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन, नंदघर परियोजना का संचालन  कर रही है । चन्दनकियारी एवं चास , नावाडीह प्रखंड के  नंदघरों में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । जिसमें नंदघर के  पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को पर्यावरण के प्रति  जागरूक  किया गया


  जिसमे बताया गया की पर्यावरण हमारे जीवन मे क्या महत्व है अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के कार्यकर्ता टीम  ने बताया की हर वह चीज जो हम अपने दैनिक जीवन मे उपयोग करते है वह प्रकृतिक के द्वारा मिलता है तो हमे अपने प्रकृति को अच्छे से देख भाल करनी चाहिए और हमे अपने घर मे पेड़ लगाना चाहिए और पेड़ की देखभाल उसी तरह करना चाहिए जिस तरह हम अपने बच्चे को देख भाल करते है। मौके मे उपस्थित इ.एस. एल.  वेदांता. के कार्यकर्ता श्रीमती  प्रभाती सोनियाल ने बताया पर्यावरण मे अभी प्लास्टिक भी प्रदूषण का सबसे   बड़ा भाग है अभी प्रत्येक व्यक्ति अपने थोड़ा सा सुविधा के लिए न जाने कितने प्लास्टिक का बेग एक बार उपयोग करके बाहार फेक देते है जिससे हमारे आस-पास के वातावरण कितना प्रदूषण हो जाता है । इसलिए हमे अपने और आस पास के लोगो को यह जागरूक करना चाहिए की हमे प्लास्टिक से थेली को न उपयोग करके  जैविक पदार्थ से बने थैल से बने का उपयोग करना  है जिससे हमारे घर का भी काम हो जायेगा और पर्यावरण भी पदूषित नही होगी ।

और घर मे रखे प्लास्टिक जो हमलोग बाहार फेक देते है उसे फेकने के बजाय उन्हे अपने घर उपयोग होने वाला समान जैसे गुलदस्ते, डाली,फूल के गमले आदि चीजे बनाकर उपयोग कर सकते है  । विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नंदघर के बच्चो एवम् लाभुको के हाथो से हमारे  घर से नंदघर मे फलदार पौधा लगाई गयी  और सभी लाभार्थी को यह शपथ दिलवाया गया हम अपने-अपने घर मे पोधा लगायेंगे और पोधे को अपने बेटे के जैसे ध्यान देना चाहिए।

इस कार्यक्रम मे लाभार्थीयो अपशिष्ट प्लास्टिक पदार्थ से बने उपयोगी चिजे बनाने की प्रतियोगिता मे भाग लेकर उपयोगी चीजे बनाई गयी और बच्चो के द्वारा कागज से बने बेग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के टीम एवम्  आंगनवाड़ी सेविका - सहायिका उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया ।



Report By Mahendra Mahto (Chandankiyari Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ