RANCHI,JHARKHAND#*परीक्षा अवधि हुई वापिस 3:00 घंटे की!*
आज दिनांक 03/05/2023 दिन बुधवार को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के *"झारखण्ड छात्र दल"* के अध्यक्ष बबलू कुमार महतो के नेतृत्व में विश्वविद्यालय छात्र परिवार परीक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की समय अवधि को 3:00 घंटे से 2:30 घंटे किए जाने को लेकर परीक्षा नियंत्रक आशीष गुप्ता सर से बातचीत किया गया। जिसमें पाया गया कि परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र का पैटर्न पुराने पैटर्न पर ही आधारित है। बस समय अवधि घटाकर 3:00 से 2:30 घंटा कर दिया गया। छात्रों की मांग है कि वापस परीक्षा अवधि 3:00 घंटे का किया जाए। जिससे छात्रों को पर्याप्त समय मिल सके।अतः परीक्षा नियंत्रक महोदय आशीष गुप्ता ने कहा कि परीक्षा समय अवधि को वापस 3:00 घंटे कर दिया जाएगा और जल्द ही विश्विद्यालय वेबसाइट पर नोटिस अपडेट कर दिया जाएगा।जिसमें मुख्य रूप से विश्विद्यालय प्रभारी ऋषभ कुमार, उपाध्यक्ष ज्योतिष जी, झिलिक कुमारी,अमृत मुंडा जी, सह सचिव दीप रजक, एवम मुख्य कार्यकारी सदस्य बी के महतो, विशाल नायक, आर्यन, प्रियांका,शार्वेन, दीपक आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ