RANCHI,JHARKHAND#झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई कल्याण कोष का गठन किया गया !

 RANCHI,JHARKHAND#झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई कल्याण कोष का गठन किया गया ! 

जिसमें अध्यक्ष श्री राजू महतो उपाध्यक्ष अश्वनी कुजुर किशोर किसको सचिव भोला मांझी विनीता खलखो कार्यसमिति सदस्य इसरार अहमद एरेन  कक्षप को रखा गया आगामी 9 जून को आगामी 9 जून को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का सम्मेलन रखा गया है जिसमें झारखंड के सुविख्यात एवं  सभी प्रमुख आंदोलनकारियों को आमंत्रित किया जाएगा सम्मेलन में झारखंड सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी बैठक में हेमंत सोरेन से पुन आग्रह किया गया कि आंदोलनकारियों से वार्ता कर झारखंड आंदोलनकारियों को जेल जाने की बाध्यता समाप्त करते हुए सम्मान एवं व्यवस्थाओं का लाभ दे कार्यक्रम में गणेश दास प्रवीण सहाय जेके माली नारायण वैद्य रंजीत वाड़ा नवीन कक्षप समेत पूर्व विधायक मंगल सिंह बो बोंगा नवज हुसैन आसमान सुंडी शाहिद आलम शाहिदउपस्थित हुए!


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ