JAMSHEDPUR,JHARKHAND#राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण जमशेदपुर इकाई ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया।
जमशेदपुर, झारखंड।आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी के नेतृत्व में और राष्ट्रीय कार्यालय के सहमति से एवं झारखंड टीम के द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक सेंटर में बिशाल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
20/05/2023 सुबह 9: 30 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया गया है .*
राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी ने कहा हमारा संगठन तीसरा बार जमशेदपुर में इतना बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप कर रहे हैं, इसमें युवा पीढ़ी बरचर कर हिस्सा लिया। करीब 100 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ।हमलोग जमशेदपुर ब्लड बैंक के उच्चो पदाधिकरी गणों, डॉक्टर, प्रशासन पदाधिकारी एवं प्रेस मीडिया बंधुओ को स्वागत एवं सम्मानित किए गए।
इस कार्यक्रम के बीच में हमारा संगठन के अच्छे नेक कार्य के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनारी मंडल, जमशेदपुर सह समाजसेवी राहुल भट्टाचार्जी जी एवं उनके टीम के द्वारा राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी को पुष्प गुच्छों से सम्मानित किए गए एवं हमारा संगठन भी राहुल जी को पुस्पो गुच्छों और मोमेंटो द्वारा सन्मानित किए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे सभी मेंबर्स दिल से बहुत मेहनत किए। इसलिए हमारा टीम एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक सेंटर के टीम को बहुत बहुत धन्यवाद, शुभकामनाएं एवं आभार। इस मौके में ब्लड बैंक के टीम के साथ हमारा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्रनाथ चैटर्जी, जिला प्रभारी भागीरथ, जिलामंत्री तारक नायक, अरुण कुमार, नगर अध्यक्ष देवाशीष चंद्र, नगर प्रभारी जीतू पटनायक एवं भारती , आशुतोष साहा, अमित कुमार, रंजन शर्मा, सुब्रत विश्वास, दिलीप रजक, तापस बिस्वास, अनिमेष राय, के .के दत्ता, सत्यजीत चक्रबर्ती, सुष्मिता दत्ता, अप्पा राव, सुमित्रा गोप,राजेश दत्ता, रूपा दत्ता आदि का योगदान सराहनीय रहा।Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ