RANCHI,JHARKHAND#रांची के हरमू स्थित जेएमएम पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सिमडेगा जिला के कई नेता अपने समर्थकों के साथ हुए शामिल .!

RANCHI,JHARKHAND#रांची के हरमू स्थित जेएमएम पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सिमडेगा जिला के कई नेता अपने समर्थकों के साथ हुए शामिल .!

आज दिनांक 20 मई 2023 दिन शनिवार को रांची के हरमु स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय (कैम्प) में पार्टी के निती-सिद्धान्तों पर आस्था एवं पार्टी के माननीय अध्यक्ष दिशोम गुरू श्री शिबू सोरेन जी एवं माननीय कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विनोद कुमार पाण्डेय जी के समक्ष सिमडेगा जिला के निम्नलिखित नेता गण अपने कई समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए -

1. श्री सुनील सुरीन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य, पंचायत बंगरू सिमडेगा सह प्रवक्ता, झारखण्ड पार्टी (एनोस गुट)

2. श्री रैमन बा, पूर्व प्रमुख, पाकरटांड सह वर्त्तमान पंचायत समिति सदस्य आसनबेड़ा सह काँग्रेस जिला महासचिव, सिमडेगा सह अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो उपाध्यक्ष

3. श्रीमती तारामणि सोरेंग, सिमडेगा जिला सचिव, काँग्रेस, सह प्रमुख बांसजोर प्रखण्ड

4. सुश्री रोशनी कुल्लू, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह वर्त्तमान मुखिया तरगा पंचायत, बांसजोर, जिला सिमडेगा

5. श्री ज्योति डांग, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष, काँग्रेस, ठेठईटांगर, जिला सिमडेगा

6. श्री बाबू लाल बड़ाईक, वरिष्ठ काँग्रेस पार्टी सदस्य, जिला सिमडेगा।

       उक्त सभी नेतागण अपने समर्थकों के साथ पार्टी के सिमडेगा जिला अध्यक्ष श्री अनील कन्डूलना एवं जिला सचिव श्री सफिकउल इस्लाम खान के नेतृत्व में पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ