RANCHI,JHARKHAND#उत्कल समाज की उत्कृष्ट सांस्कृतिक विरासत .....दीपक प्रकाश
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम भारत की समरसता को बढ़ाता है....कर्मवीर सिंह
आज स्थानीय आद्रे हाउस में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत उत्कल दिवस का आयोजन उत्कलिया सोसाइटी के साथ मिलकर मनाया गया ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री दीपक प्रकाश ने कहा कि उड़ीसा पूरे विश्व में अपनी कलाकृति वास्तु कला मूर्तिकला के लिए जाना जाता है। संस्कृति और संस्कार उड़ीसा की माटी में है । अटक से कटक तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है । इसीलिए , इसी एकता को प्रदर्शित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे भारतवर्ष में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत विभिन्न संस्कृति और भाषा भाषियों को जोड़ने और उनके बीच समरसता पैदा करने का कार्य कर रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर जी ने कहा कि पूरे देश में अलग-अलग स्थानों की संस्कृति और प्रकृति अलग है । फिर भी , पूरा भारत एक है । प्रधानमंत्री पूरे देश के सांस्कृतिक धरोहर और स्थानों का विकास और संवर्धन कर रहे हैं ।भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति भारतीय हैं। हम एक भारत के निवासी हैं।कार्यक्रम का संचालन एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक श्री प्रेम मित्तल ने किया।
इस अवसर पर श्री हेमंत दास, रमेश सिंह, प्रभात रथ, डॉ अशोक आचार्य मीरा सहदेव आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ