RANCHI,JHARKHAND#लोअर करम टोली में भू- माफियाओं द्वारा पवित्र सरना झंडा को उखाड़ कर फेंके जाने एवं जलाने की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर 72 घंटे के अंदर दोषी अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं की गई तो रांची बंद का आह्वान किया जाएगा

   RANCHI,JHARKHAND#लोअर करम टोली में भू- माफियाओं द्वारा पवित्र सरना झंडा को उखाड़ कर फेंके जाने एवं जलाने की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर 72 घंटे के अंदर दोषी अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं की गई तो रांची बंद का आह्वान किया जाएगा

उपरोक्त बातें आज झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह कांके विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार सिंह को अपने भेजे गए ईमेल के माध्यम से पत्र में कहा । इन्होंने आक्रोश पूर्ण शब्दों में कहा कि सरना झंडा उखाड़ फेंके जाने एवं जलाए जाने की घटना से आदिवासी सरना धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है इसलिए सरकार एवं पुलिस  प्रशासन इसको अनदेखी ना करें अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं ।

श्री नायक ने आगे कहा कि दिनांक 25/3/2023 तारीख को राजेंद्र मुंडा लोअर करम टोली थाना लालपुर जिला रांची के खतियानी जमीन पर लगाए गए सरहुल के पवित्र झंडों को भू-माफियाओं के द्वारा उखाड़ कर फेंक देना और इसका विरोध करने पर हथियारों से लैस होकर भू माफियाओं के द्वारा श्री राजेंद्र मुंडा को मारा पीटा जाना तथा जातिसूचक गाली गलौज करना सरना झंडा को जला देना सरना धर्म का अपमान है जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इन्होंने यह भी कहा कि लालपुर थाना को लिखित शिकायत दिनांक 25/3/23 को करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं किया जाना आदिवासी समाज के साथ अन्याय है । इस मामले में  लालपुर पुलिस की स्थिति संदेहास्पद है और जांच  का विषय  भी कि किस परिस्थिति पर इस विषय पर संज्ञान नहीं लिया क्या और कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए झारखंड बचाओ मोर्चा मांग करती है कि लालपुर थाना प्रभारी को तत्काल रुप से थाना प्रभारी के पद से हटाया जाए और उन्हें  पुलिस लाइन में भेजा जाए ।

श्री नायक ने आगे कहा कि राजेंद्र मुंडा जी को सुरक्षा अविलंब प्रदान किया जाए एवं सरना झंडा को विधि सम्मत पूरे विधि विधान के साथ जिस जमीन में उखाड़ा गया है उक्त जमीन में पूजा पाठ के साथ झंडागड़ी किया जाए ।इन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कुछ भूमाफिया एवं समाज विरोधी ताकते आदिवासी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का काम कर रहे हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है । शासन-प्रशासन ऐसी व्यवस्था करें कि आने वाले दिनों में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो भवदीय


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ