RANCHI,JHARKHAND#राजयकृत मध्ययविद्यालय जगन्नाथपुर रांची में पिरामल फाउंडेशन के गांधी फ़ेलो अक्षय तिवारी एंम विध्यालय शिक्षका श्मीना प्रसाद के माज्ञादार्शन प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (Project Based Learning) के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया !
जिसमे वर्ग V, VI, VII के छात्र छात्राओं ने भाग लिया| कार्यशाला का मुख्य विषय किचन से निकलने वाले कचरे एंम विध्यालय प्रगन में गिरे हुए पत्तों से कार्बोनिक खाद बनाना था| इस कार्यशाला का आयोजन दस दिनों तक चला, प्रजेक्टर के माध्यम से Organic खाद बनाने के विधियों पर बच्चे चर्चा किये, चर्चा के दौरान अपने विचारों का आदान प्रदान किया|
प्रायोगिक रूप से बच्चों ने Organic खाद बनाने के लिए अपने कार्यों का बटवारा किया जिसमे तीन ग्रुप्स बने, घर से किसी ने गोबर तो किसी ने केंचुआ और किसी ने नीम का पत्ता लाया| किचन से निकलने वाले कचरें ओर सूखे पत्तों को मीलाकर ऑर्गैनिक खाद बनाने के शुरुआत किया| इससे बच्चों को वर्ग कक्ष में पढे हुए पाठ को प्रायोगिक रूप से करने का मौका मिला| स्कूल में खाद कैलंडर तथा खाद कॉर्नर की भी शुरुआत हुआ|बच्चे टीम वर्क, चर्चा करने का फायदा, ग्रुप को लीड करना, आपस में ताल मेल बैठा कर गोल को अचीव करना, ओर साइंस के प्रति अपनी रुझान जैसे स्किल्स विकशित किया | कार्यशाला को सफल बनाने में विधालय प्रभारी श्निर्मल कुमारी ओर विधालय शिक्षक अनिल कुमार ओर सुबल कुमार का मुख्य योगदान रहा |Report By Sourav Ray (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ