DUMKA,JHARKHAND#*उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरक्षण*

 DUMKA,JHARKHAND#*उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरक्षण*

दुमका, झारखंड।

उप विकास आयुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा के द्वारा प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय, दुमका का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS ),  शमीम अख्तर, प्रधान लिपिक, बाल विकास परियोजना कार्यालय, दुमका अनुपस्थित पाये गये।उक्त सभी से कारण पृच्छा करने एवं एक दिन का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया गया।

प्रखण्ड विकास कार्यालय के कर्मियों के लॉग बुक की जाँच के क्रम संधारण संबंधी त्रुटियाँ पाई गयी, जिन्हें सुधार कर सम्यक संधारण करने का निदेश दिया गया।

प्रखण्ड कार्यालय में उपस्थित महिला पर्यवेक्षिका से विगत 05 दिनों में किए गए आँगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण का प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। साथ ही निदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में एक भी आँगनबाड़ी केन्द्र बंद नहीं पाया जाना चाहिए।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका को निदेश दिया गया कि आसन्न गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी गाँवों का सर्वेक्षण कर खराब चापाकल की सूची तैयार करें एवं उक्त सूची के आलोक में सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, दुमका के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त सभी खराब चापाकलों को मरम्मति हेतु कार्य योजना तैयार कर निदेश दिया गया कि चापकलों/पेयजल की समस्या के निवारण हेतु कंट्रोल रूम तैयार करें तथा कंट्रोल रूम सम्पर्क संख्या समाचार – पत्रों के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करें।

उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, सदर प्रखण्ड को निदेश दिया गया कि आरबीएसके अन्तर्गत कार्यरत चिकित्सकों का अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम तैयार कर सभी संबंधित विद्यालयों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,दुमका के साथ साझा करें।

उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा मनरेगा, आवास, 15वीं वित्त आयोग,पेंशन, आपूर्ति आदि की समीक्षा कर आवश्यक प्रगति एवं सुधार लाने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका, अंचल अधिकारी,दुमका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी,दुमका सदर एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।



Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ