RANCHI,JHARKHAND#आज 27/03/23 को पुलिस केंद्र रांची में Punjab National Bank के द्वारा रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित थाना को वाहन दुर्घटना मैं घायल व्यक्तियों को उठाकर लेजाने के लिए 20 फोल्डिंग स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया।

 RANCHI,JHARKHAND#आज 27/03/23 को पुलिस केंद्र रांची में Punjab National Bank के द्वारा रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित थाना को वाहन दुर्घटना मैं घायल व्यक्तियों को उठाकर लेजाने के लिए 20 फोल्डिंग स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया।

            विदित हो कि ग्रामीण थाना क्षेत्र में स्थित थाना के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को ले जाने मैं काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिस के निदान के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के उप-महाप्रबंधक रांची से आग्रह किया गया कि आप अपने C.S.R मद से रांची पुलिस को फोल्डिंग स्ट्रेचर उपलब्ध कराइए ताकि घायलों को इलाज हेतु ले जाने में सुविधा हो।
       कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक, रांची जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रथम के साथ पुलिस केंद्र से पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ