GORAKHPUR,UP#रोजा खजूर, छुहारा या पानी से खोलें - मुफ़्ती मेराज

 GORAKHPUR,UP#रोजा खजूर, छुहारा या पानी से खोलें - मुफ़्ती मेराज 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने बताया कि पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया है कि हमेशा लोग खैर के साथ रहेंगे जब तक इफ्तार में जल्दी करेंगे। जैसे ही सूर्यास्त का यकीन हो जाए बिला देर किए खजूर या पानी वगैरा से रोजा खोल लें। रोजा खोलकर दुआ मांगें। पैग़ंबरे इस्लाम ने फरमाया कि मेरी उम्मत मेरी सुन्नत पर रहेगी जब तक इफ्तार में सितारों का इंतजार न करेगी। इस हदीस पाक में भी इफ्तार में जल्दी करने की ताकीद फरमाई गई है और यह खुशखबरी भी दी गई है कि जब तक मेरी उम्मत इफ्तार में जल्दी करेगी मेरी सुन्नत पर कायम रहेगी। पैग़ंबरे इस्लाम ने फरमाया कि जब तुम में कोई रोजा इफ्तार करें तो खजूर या छुहारे से इफ्तार करे कि वह बरकत है और अगर न मिले तो पानी से कि वह पाक करने वाला है। इस हदीस से यह तरगीब दिलायी गई है कि हो सके तो खजूर या छुहारा ही से रोजा इफ्तार किया जाए कि यह सुन्नत है और अगर खजूर मयस्सर न हो तो फिर पानी से इफ्तार कर लो कि यह भी पाक करने वाला है।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ