RANCHI,JHARKHAND#रांची पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में श्री शिव उत्सव आयोजन पहाड़ी विकास समिति की बैठक महाशिवरात्रि को लेकर सर्वसम्मति से हुई। श्री शिव उत्सव पहाड़ी विकास समिति का नाम बदल कर श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय समिति पहाड़ी मंदिर रखा गया।

 RANCHI,JHARKHAND#रांची पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में श्री शिव उत्सव आयोजन पहाड़ी विकास समिति की बैठक महाशिवरात्रि को लेकर  सर्वसम्मति से हुई। श्री शिव उत्सव पहाड़ी विकास समिति का नाम बदल कर श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय समिति पहाड़ी मंदिर रखा गया।

 श्री शिव बारात आयोजन केंद्र समिति पहाड़ी मंदिर द्वारा पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ के विवाह के शुभ अवसर पर गंगा आरती के तर्ज पर पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर हर साल की भांति इस साल भी महाआरती दोपहर 1:00 से 2:00 तक कि जाएगी इसको लेकर और तैयारी पूरी कर ली गई है।

इसके साथ ही कमेटी का विस्तार किया गया।

संस्थापक- नंद किशोर सिंह चंदेल 

मुख्य संरक्षक -जय सिंह यादव 

मुख्य संयोजक-सत्येंद्र सिंह, टून्ना सिंह, विनय सिंह 

अध्यक्ष- दीपक ओझा 

पूजा प्रभारी-निशांत यादव

संयोजक-  मुस्कान पाठक, नीतू सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा, नीतू बजाज, अमृता शर्मा, राधा हेमरोम, सुम्मी वर्मा,सुधा नायक, गीता शर्मा, मीरा गुप्ता, बबिता सिंह, मधु सिंह, निभा सिंह 


वरिष्ठ संरक्षक -अशोक यादव, कमलेश यादव, विपिन सिंह, अरुण मिश्रा, जगदीश वर्मा

 संरक्षक- दीपेश पाठक, राहुल गुप्ता, मानस कुमार, राज वर्मा, कैलाश पंडित

कार्यकारी अध्यक्ष- राहुल सिंह राजपूत, अमन वर्मा, उपाध्यक्ष- विकास सिंह, राजीव पांडेय, सूर्यकांत सिंह, 

महासचिव- बिट्टू सिंह

 सचिव- मनीष राय, कैलाश हेमरोम, कौशिक चौधरी, साहिल सिंह 

सदस्य-अरुप मोदक, करण सिंह, रोहन सिंह, अर्जुन सिंह, मोहित रजक, आशीष रजक


अध्यक्ष दीपक ओझा ने कहा कि अगले वर्ष धूमधाम से बारात निकाला जाएगा पहाड़ी मंदिर से जो कि ऐतिहासिक होगा और पूरे राज्य का आकर्षण का केंद्र बनेगा।

मुख्य संरक्षक जय सिंह यादव ने कहा की आने वाले समय में श्री शिव बारात आयोजन केंद्र समिति पहाड़ी मंदिर पूरे शहर को जोड़कर अगले बार भविष्य भव्य कार्यक्रम करेंगी और इस महाआरती में शहर के तमाम लोग सादर आमंत्रित है।



Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ