RANCHI,JHARKHAND#*मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को सौंपा जिम्मा... कहां राज्य के अल्पसंख्यको के सभी मुद्दे आपको उठाने हैं*

RANCHI,JHARKHAND#*मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को सौंपा जिम्मा... कहां राज्य के अल्पसंख्यको के सभी मुद्दे आपको उठाने हैं*

 
                                                                                 केंद्रीय एदार ए शरिया के तत्वधान जामताड़ा के छायटांड मैं आयोजित अधिवेशन मैं भाग लेने जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी पहुंचे। मौके पर पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी के नेतृत्व में देश के मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित जागरूकता अभियान रखा गया था। मौके पर मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने विधायक इरफान अंसारी को अल्पसंख्यक संबंधित सभी मामले के लिए मांग पत्र सौंपा। बलियावी साहब ने कहा की विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ही एक वाहिद शख्स है जो आप लोगों के मुद्दे को मजबूती के साथ रखने का काम करेंगे। पूर्व में भी इन्होंने कई बड़े मामलों को उठाने का काम किया। 
चाहे वह मॉब लिंचिंग का मामला हो या फिर मदरसा बोर्ड गठन अल्पसंख्यक आयोग गठन उर्दू अकैडमी गठन वक्फ बोर्ड की मांग हो। यह लगातार सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की मांग को पुरजोर ढंग से उठाने का काम करते हैं। इनके कार्य की चर्चा सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि बिहार एवं बंगाल में भी होती है। इनकी लोकप्रियता चारों ओर है। इतना डटकर जमकर बोलने वाला अगर कोई नेता है तो वह इरफान अंसारी है। बलियावी साहब ने विधायक जी को फटकार लगाते हुए कहा की आपके रहते अगर मुसलमानों की मांग पूरी नहीं होगी या उनको न्याय नहीं मिलेगी तो यह बड़े अफसोस की बात है। हमें भरोसा है कि आने वाले समय में आपके नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज को बेहतर प्रतिफल मिलेगा*
*आगे बलियावी साहब ने कहां की विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में ही मुसलमानों कि सभी मिसाइलों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इनकी आवाज विधानसभा में गूंजती है और अक्सर दूसरे नेताओं की तुलना में वह बेहतर तर्क देते सुनाई देते हैं।वह बेबाक तरीके से खुलकर बोलते हैं। आगे उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया की विधायक इरफान अंसारी के हाथों को और मजबूत कीजिए।*

*मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने पूरे प्रतिनिधिमंडल को शुक्रिया अदा करते हुए कहा की आप लोगों ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करूंगा। आपने देखा होगा कि मैं लगातार हर मुद्दे पर सरकार के समक्ष मजबूती के साथ रखने का काम करता हूँ जिसका नतीजा है कि मुझे एक साजिश के तहत फसा दिया गया। परंतु मैं इससे घबराने वाला नहीं हूं और मैं लगातार अपनी बातों को कहता रहूंगा। मैं गलत होते नहीं देख सकता। मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपके हर मांग को मैं आने वाले विधानसभा सत्र में उठाऊंगा और पूरे शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर विस्तार पूर्वक चर्चा करूंगा। हमारे मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं और मुझे भरोसा है कि वह इस विषय पर सकारात्मक पहल और निर्णय लेंगे।



Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ