RANCHI,JHARKHAND#*नंदी पर सवार दिखेंगे भोले बाबा....*
*शिव और शक्ति का मिलन कर के आनंदोत्सव से सराबोर होंगे रांचीवासी*
आज दिनांक 05-02-2023 दिन रविवार कों श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति की विशेष आम बैठक समिति के माननीय अध्यक्ष श्री रमेश सिंह जी की अध्यक्षता में पुरे जोश खरोश के साथ संपन्न हुई।
इस बैठक में शिव बारात की तैयारी कों लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। जिसमें शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग,पेयजल एवं अनेक मुद्दे शामिल थे। वही बैठक में सर्वसमिति से शोभायात्रा कों भव्य रूप प्रदान करने के लिए मौके पर मूर्तिकार, साजसज्जा,साउंड सिस्टम, झांकी, तासा व अन्य कलाकारों कों अग्रीन राशि प्रदान की गयी। ताकी शोभायात्रा कों भव्य रूप दिया जा सकें।
समिति के सदस्य गण अपार हर्ष एवं जोशो खरोशो के साथ देवाधी देव महादेव की महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा कों सफल बनाने में लगे हुए है। बैठक में समिति के शैलेन्द्र कुमार, नविन पपनेजा, गौरव बजाज, राकेश अरोड़ा, महेश सोनी, अशोक बजाज, सुमित बजाज, रवि अरोड़ा, नमन भारतीय, हिरा लाल पपनेजा,संजय अरोड़ा, सुनीता देवी, अशोक यादव, नीरज जायसवाल, हरजीत सिंह, विजय वर्मा, गिरधारी लाल वर्मा, सत्यनेद्र तिवारी, विवेक राज गुप्ता, विकाश राज,अजय वर्मा समेत समिति के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ