LATEHAR,JHARKHAND#DVC ने किया नेत्र जांच सह मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन

 LATEHAR,JHARKHAND#DVC ने किया नेत्र जांच सह मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन

लातेहार, झारखंड 

दामोदर घाटी निगम (DVC) के सौजन्य से लोक नायक जयप्रकाश आंख अस्पताल, चौपारण, हजारीबाग के तत्वावधान में सोमवार को परियोजना क्षेत्र के धोबियाझारण ग्राम में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया . 

इसका उदघाटन डीही पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी, संदीप उरांव, मुख्य अभियंता (माइनिंग) जगेश कुमार मांडिया, खान अभिकर्ता मिथिलेश कुमार, खान प्रबंधक मनीष कुमार, DVC के उप निदेशक (एचआर) रवि प्रकाश तिवारी, एमओआइसी डा.अलका जे लकडा एवं एमओ डा अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया प्रमिला देवी ने डीवीसी के इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय ग्रामीणों को काफी लाभ होगा. 

उन्होने ग्रामीणों से शिविर में आ कर अपने आंखों की जांच कराने की अपील की और कहा कि आंखों के रोगों को गंभीरता से लेनी चाहिए. मुख्य अभियंता (माइनिंग) जगेश कुमार मांडिया ने कहा कि डीवीसी अपने सामाजिक दायित्वों के निवर्हन लगातार व बेहतर ढंग से करता रहा है. परियोजना क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के लिए डीवीसी कृतसंक्ल्प है. 

एचआर, उप निदेशक श्री तिवारी ने बताया कि शिविर में कुल 147 ग्रामीणों की नेत्र जांच की गयी. इनमें से 21 रोगियों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया है. इन रोगियों को सुरक्षित बस से लोक नायक जय प्रकाश आंख अस्पताल, चौपारण भेज दिया गया है.


Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ