RANCHI,JHARKHAND#भाजपा युवा मोर्चा खेल प्रकोष्ठ द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित किया गया
इन दिनों खेल को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में कई प्रकार के आयोजन कराए गए है चाहे वोह सत्ता पक्ष की बात करे या विपक्ष की इसी कड़ी में खेल को बढ़ावा देने के लिए भाजपा युवा मोर्चा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक अमन कुमार के नेतृत्व मे सी.सी.एल गांधीनगर कोलोनी, कांके मे बॉलीबोल, फुटबॉल एवं क्रिकेट कीट खिलाड़ियों के बिच बितरण किया गया साथ ही साथ खिलाडियों को प्रोत्साहित किया
जिसमे मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह , भाजपा जिला महामंत्री शबलराम सिंह , वरुण साहू , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोमित् नारायण सिंह, भाजपा खेल विभाग के सह सयोजक रंधीर कुमार दास , मंडल महामंत्री राजेश बबंन, नितेश राजपूत, विशाल जयसवाल, सुमित दास, मनीष गोलू, शिवम दिगे, नीरज कुमार तरुण दास प्रिंस कुमार,एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
Report By Saurabh Ray (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ