RANCHI,JHARKHAND#विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़ी संगीता प्रसाद पति श्री दीपक प्रसाद जी ने समाजिक संस्था रांची रोटी बैंक को रोटी /पुड़ी बनाने वाली एक मशीन डोनेट किए।
विदित हो संगीता प्रसाद जी रोटी बैंक से भी जुड़कर जरूरतमंदों को भोजन करा रहीं है।उनका कहना है रोटी बैंक का यह अभियान मानवता की रक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।
अधिक से अधिक जरूरतमंद बंधुओं तक भोजन पहुंचे इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने यह मशीन गुजरात अहमदाबाद से मंगवाकर रांची रोटी बैंक को डोनेट किए हैं।रोटी बैंक रांची के संस्थापक विजय पाठक ने बताया रोटी बैंक पिछले 3 वर्षों से लगातार प्रत्येक दिन रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स परिसर में जरूरतमंदों को भोजन करा रही है।भूखे को खाना खिलाना और रोते हुए को हंसाना भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।उन्होनें समाज के लोगों से आग्रह किया है कि रोटी बैंक से जुड़कर जरूरतमंदों के सहायक बनें।
मौके पर आज के समारोह मे मुख्यरूप से
समाजसेवी शुभम दीप,छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा सहित आर्यन पाठक,पीयूष कुमार एवं रोटी बैंक के पुरी टीम मौजुद थे।
Report By Saurabh Ray (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ