DUMKA,JHARKHAND#*गरीबी बनी अभिशाप सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल महिला ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम*

 DUMKA,JHARKHAND#*गरीबी बनी अभिशाप सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल महिला ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम*

 सरैयाहाट दुमका 

दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा रामगढ़ मुख्य मार्ग पर रामगढ़ मोड़ के समीप आज गुरुवार को ट्रक के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना के पुलिस पदाधिकारी सचिन मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए बाहर रेफर करने हेतु कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी।

वहीं मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विमल कुमार का कहना है कि हमने तो इलाज के लिए बाहर रेफर करने हेतु सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली और एंबुलेंस भी उपलब्ध करा दिया, वहीं  डॉ विमल कुमार ने कहा कि मौके पर कोई घायल महिला के साथ जाने को तैयार नहीं तो इस प्रस्थिति में हम किसके भरोसे छोड़ आयेंगे। 

वहीं पुलिस ने कहा कि घायल महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है  इसी विचार विमर्श करने में करीब 2 घंटे की समय लग गया तब तक काफी देर हो चुकी थी।

वहीं घायल के परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तब मौत हो चुकी थी 

आपको बताते चलें कि घायल महिला का परिवार अत्यन्त ही गरीब परिवार से है। वहीं घटना को लेकर मृतिका के पुत्र वधु ने कहा कि पैसे की व्यवस्था करने में देरी की वजह से हमें पहुंचने में देर हुई। 

मृतिका की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के शिलठा गांव के रहने वाली 70 वर्षीय मखनी मासोमात के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार शिलठा गांव की रहने वाली मृतिका मखनी मासोमात का पति बंगाली चौधरी का लंबे समय पहले ही मौत हो चुका है। जिसके बाद से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब होने की वजह से वह किसी होटल में बर्तन धोने का काम कर जीवन यापन करती थी। मृतिका का 2 पुत्र है जो अपना जीवन यापन के लिए कहीं बाहर काम करने के लिए गए हुए हैं। 

महिला होटल से चाय पी कर अपने घर सुबह करीब 8:30 बजे लौट रही थी तभी रामगढ़ की ओर से आ रही गिट्टी लोड ट्रक संख्या जेएच 12 के 7190 की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

वहीं घटना कारीत ट्रक जब्त कर एवं चालक को अपने अभिरक्षा लेकर हंसडीहा थाना लेकर गई।



Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ