DUMKA,JHARKHAND#*नीति आयोग पहुँचे बारिडीह गाँव* *चौपाल लगाकर ग्रामीणों की बातों को सुना।*

 DUMKA,JHARKHAND#*नीति आयोग पहुँचे बारिडीह गाँव*

*चौपाल लगाकर ग्रामीणों की बातों को सुना।*

हंसडीहा  सरैयाहाट

बुधवार को नीति आयोग सलाहकार आनंद शेखर ने बारीडीह गांव पहुँच ग्रामीणों की बातों को सुना। इस दौरान आनंद शेखर ने गाँव के लोगों की सोच की प्रशंसा करते हुए कहा की यह गाँव इतना स्मार्ट हैं यह मुझे यहाँ आने के बाद पता चला।

 यहाँ की महिलाएं ग्रुप बना चला रहीं है पीडीएस दुकान, जो आपको दक्षिण भारत में भी देखने को नहीं मिलेगा।बच्चें, बच्चीयां स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर रहें हैं।  जो यह दिखाता हैं की गाँव देश के अग्रणी गांवो की श्रेणी में पहुँचने के लिए तैयार है। गाँव का आंगनबाड़ी केंद्र भी काफी अच्छा है।

 इस दौरान ग्रामीणों ने गाँव में एक उच्च विद्यालय की मांग करते हुए कहा की ग्रामीण विद्यालय के लिए अपना जमीन दान स्वरूप देने को तैयार हैं।

 इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, प्रशिक्षु आईएएस सन्नी राज, बीडीओ दयानन्द जायसवाल, बीपीओ रवि प्रकाश,पंचायत सचिव शंभुगण ,मुखिया बिनोद मुर्मू,मुखिया संघ अध्यक्ष आशा हेम्ब्रम, बारिडीह ग्राम प्रधान, कनीय अभियंता आलम, अनूप मंडल, किसान सदानंद मंडल,सहित ग्रामीण मौजूद थे।



Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ