RANCHI,JHARKHAND#ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव जी के द्वारा शुरू की गई मिट्टी बचाओ अभियान .!

RANCHI,JHARKHAND#ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव जी के द्वारा शुरू की  गई मिट्टी बचाओ अभियान .!

जिसका उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को मिट्टी के बारे में जागरूक करना कि हमारी मिट्टी बंजर होते जा रही है। अभी दुनिया की 52 प्रतिशत मिट्टी बंजर हो चुकी है। भारत की 62 प्रतिशत भूमि में जैविक पदार्थ 0.5 प्रतिशत से भी कम है जबकि इसे कम से कम 3 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक होना चाहिए। USA की 50 प्रतिशत भूमि बंजर हो चुकी है । 

संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों के अनुसार अगर ऐसा ही चलता रहा तो

1. वर्ष 2045 तक विश्व की जनसंख्या 9 अरब को पार कर जाएगी और भोजन में 40 प्रतिशत तक की कमी आ जाएगी ।

2. वर्ष 2050 तक विश्व की 90 प्रतिशत भूमि बंजर हो जाएगी तथा वर्ष 2060 तक पूरी पृथ्वी ही बंजर हो जाएगी। 

अगर हम अभी मिट्टी को बचाने की ओर कदम उठाते हैं तो हम 15 से 20 वर्षों के अंदर मिट्टी को अच्छी स्थिति में ला सकते हैं , और अगर हम 15 से 20 वर्षों के बाद इसे बचाने की ओर कदम उठाते हैं तो हमे 150 से 200 वर्ष लग जाएंगे। अतः सदगुरु जी  ने  विश्व के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सभी अपनी सरकारों से मिट्टी बचाने की मांग करें जिससे कि मानव अस्तित्व को बचाया जा सके। 

इसके तहत उन्होंने एक अकेली मोटरसाइकिल से 27 देशों से होते हुए 30 हज़ार किलोमीटर की यात्रा की जिसमे उन्हें संयुक्त राष्ट्र की 9  एजेंसियों तथा 84 से भी अधिक देशों का समर्थन मिला। भारत के भी 10 राज्यों ने ईशा फाउंडेशन के साथ मिट्टी बचाने के लिए M.O.U साइन किया।

हमारे झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों जैसे रांची जिले में भी इस अभियान के संदेश को कई मिट्टी बचाओ स्वयंसेवको के द्वारा फैलाया जा रहा है जिनमें सौरव रॉय तथा ऋषि गांधी ने  रांची में कई राजनीतिक नेताओं तथा समाजसेवी संस्थाओं से इस अभियान के बारे में उन्हें बताकर उनसे समर्थन मांगा  तथा उन्हें  विश्व मृदा दिवस 5 दिसंबर के अवसर पर बापू वाटिका  मोरहाबादी  से फिरायालाल चौक तक  WALK FOR SOIL के लिए आमंत्रित किया। 

इस अभियान में रांची के भाजपा  विधायक श्री  सीपी सिंह , झारखंड दिशोम  पार्टी   के संस्थापक तथा दो बार के सांसद श्री सालखन मुर्मू , भाजपा के 3 बार के पलामू सांसद श्री ब्रजमोहन राम , रांची नगर निगम की  मेयर श्रीमती  आशा  लकड़ा तथा डिप्टी मेयर श्री संजीव विजयवर्गीय , रोटी बैंक राँची इत्यादि लोगों ने समर्थन दिया और 5 दिसम्बर को   रांची में  बापू वाटिका  मोरहाबादी  से शुरू होने वाले WALK FOR SOIL में आने पर भी बात कही।  

इन सबों के द्वारा कहा गया कि सदगुरु जी के द्वारा चलाया गया मिट्टी बचाओ अभियान मानवता के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है क्योकी बिना उपजाऊ मिट्टी के धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कि जा सकती। इन्होंने राँची तथा प्रदेश भर के लोगों से अपील की है वे भी मिट्टी बचाओ अभियान का समर्थन करें और  राज्य के विभिन्न जिलों में 5 दिसंबर को होने वाले WALK FOR SOIL में शामिल हो।


Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ