RANCHI,JHARKHAND#दलादली चौक रिंग रोड रांची प्राइम पावर ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर एलगी इक्विपमेंट्स लिमिटेड का आज उद्घाटन भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया।
प्राइम पावर पूरे ईस्टर्न इंडिया के लिए सर्विस सेंटर प्रारंभ किया इससे झारखंड के साथ-साथ बिहार, उड़ीसा, बंगाल, नॉर्थ ईस्ट सभी राज्यों को फायदा होगा। ज्ञात हो कि एलगी एयर कंप्रेशर बनाता है ईस्टर्न रीजन में करीब 18 सौ से ऊपर मशीनें कार्यरत हैं इनकी सर्विस पहले कोयंबटूर से होती थी 1 महीने का समय लगता था लेकिन झारखंड में सर्विस सेंटर खोलने से उपभोक्ताओं के साथ-साथ इस प्रोडक्ट की साख बढ़ी है क्योंकि सर्विस 48 घंटे में मिलेगी सर्विस इंजीनियर की पूरी टीम है और आज की तकनीकी जो मशीनें हैं वह यहां उपलब्ध है।
प्राइम पावर के निदेशक धनंजय त्रिपाठी ने कहा कस्टमर को सुविधा देना ही हमारा उद्देश्य इस अवसर पर कंपनी के श्री विजय गुप्ता एरिया मैनेजर श्री देवराज मना सर्विसिंग इंचार्ज ,शयन बनर्जी, पार्ट्स मैनेजर श्री चंदन, मार्केटिंग दिव्य सनातन त्रिपाठी जनरल मैनेजर दीपक कुमार कयूम अंसारी दीपक कुमार, श्री बी एल सोनी सभी कस्टमर भी उपस्थित थे प्राइम पावर का कार्यालय रांची धनबाद जमशेदपुर साहबगंज लेकिन सर्विस सेंटर रांची में इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और सुविधा भी और कस्टमर को सर्विस के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा प्राइम पावर के निदेशक और पूरी टीम को और एल्गी के पूरी टीम को बधाई दी कि दोनों ने मिलकर झारखंड को एक अच्छी सौगात दी है, मेरी ओर से उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामना।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ