DUMKA,JHARKHAND#कुशियारी और बढ़ेत पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरैयाहाट (दुमका)
शुक्रवार को सरैयाहाट प्रखंड के कुशियारी पंचायत अंतर्गत कुरमा हाट हाट परिषर और बढ़ेत पंचायत का धावा ताड़ विद्यालय परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला से क़ृषि पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह, प्रखंड विकाश पदाधिकारी दयानन्द जायसवाल,क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य ,पंचायत के मुखिया सहित प्रखंड के कर्मचारी गन मौजूद रहे।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानन्द जायसवाल ने उपस्थित पंचायत वासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी कहा कि आप अपनी समस्याओं को लिखित रूप से आवेदन देकर संबंधित स्टॉलों में जमा करवाएं आपकी समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान किया। अलग अलग विभागों के काउंटर जाएगा गए थे।
कार्यक्रम के दौरान लगाएं गए विभिन्न स्टॉलों में कुल 500 आवेदन प्राप्त हो चुके थे,जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन पशुधन के थे। आवेदनो के शेष मामले का निष्पादन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ