RANCHI,JHARKHAND#शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गोपाष्टमी महोत्सव संपन्न
सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने शोभायात्रा का किया स्वागत
500 से भी ज्यादा लोगों ने गौशाला में गायों के आहार हेतु तुलादान कराया।
गौशाला में विशेष सहयोग देने वाले दानदाताओं को किया गया सम्मानित।
गौ पूजन सहित शोभायात्रा के उद्घाटन समारोह में सांसद संजय सेठ, सांसद आदित्य साहू विधायक सीपी सिंह महापौर श्रीमती आशा लकड़ा ,FJCCI के अध्यक्ष किशोर मंत्री पूर्व पार्षद सुनीता देवी , JPMS के अध्यक्ष बसंत मित्तल हुए शामिल्
रांची गौशाला का पारंपरिक त्यौहार श्री कृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव, हरमू रोड स्थित रांची गोशाला प्रांगण में आज प्रातः 7:00 बजे कार्यकारणी सदस्य श्री प्रेम मित्तल ने श्री गणेश पूजन कर प्रारम्भ किया।
प्रातः 8:00 बजे से रांची के नगरवासीयो द्वारा गौशाला प्रांगण पहुंचकर गो माता की पूजा सपरिवार की।
इस अवसर पर प्रातः8:30 बजे से 500 से भी ज्यादा संख्या में लोगों ने गौशाला में गायों के आहार हेतु तुलादान कराया।
प्रातः 9:30 बजे रांची गौशाला प्रांगण से विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण को निकाली गई। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ सांसद आदित्य साहू विधायक सी पी सिंह महापौर श्रीमती आशा लाकड़ा चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री पूर्व पार्षद सुनीता देवी, बसंत मित्तल ने गौ पूजन किया तदुपरांत शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से प्रचार वाहन ,संस्था का वेनर, धर्म ध्वजफतका लिए डी ए वी नंदराज एवं अपर बाजार शिवकन्या मध्य विद्यालय के बच्चे और बच्चियां चल रही थी ।वही एक वाहन पर श्री राधा कृष्ण की सजीव झांकी व् नंदी ,गाय, बछड़े , बाछे सुंदर सुशोभित श्रृंगार युक्त वस्त्रों में चल रहे थे। रातू रोड स्थित श्री दुर्गा जागरण मंडली व श्री राधा कृष्ण मंदिर के सदस्यों के द्वारा भजनों की गंगा प्रवाह की जा रही थी ।
शोभायात्रा मुख्य रूप से हरमू रोड ,गाड़ी खाना, बकरी बाजार, चुरूवाला चौक, जेजे रोड ,कोतवाली थाना, शहीद चौक, कुंजीलाल स्ट्रीट, महावीर चौक, मेकी रोड मार्गो से चलकर गोशाला प्रांगण पहुँची। इन मार्गों पर श्री श्याम मंडल, श्री अग्रवाल सभा, भारतीय युवक संघ, विप्र फाउंडेशन, झारखण्ड, जे जे रोड व्यापार समिति, श्रवण मोदी ट्रस्ट ,झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के द्वारा गायों के स्वागत में गुड़, चोकर और घास खिलाया गया वही छोटे बच्चों के स्वागत में बिस्कुट ,टॉफी ,जूस, अमूल दूध, पानी ,चाय की व्यवस्था थी ।
शोभायात्रा के स्वागत में पुष्प वर्षा , पदाधिकारियो को माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
शोभा यात्रा का संचालन मारवाड़ी युवा मंच व् श्री रानी सती मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा था।
वही 11:30 बजे दिन में
गौशाला में विशेष सहयोग देने वाले दानदाताओं को विधायक सी पी सिंह के द्वारा और गौशाला ट्रस्टी चेयरमैन रतन लाल जालान व् अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार सहित कमिटी के पदाधिकारियो के द्वारा अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर 25 से ज्यादा लोगों को संम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री सीपी सिंह ने गोपाष्टमी में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शुभकामना दी ।
साथ ही साथ उन्होंने अपने विधायक कोष से गोशाला को 5 लाख राशि देने की घोषणा की।
अध्यक्ष श्री पुनीत कुमार पोद्दार ने माननीय विधायक सहित सभी दानदाताओं का गौशालाओं में दी जाने वाली सहयोग राशि के लिए आभार प्रकट किया।
दोपहर 2:00 बजे से 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस हो राधा कृष्ण की झांकी की प्रतियोगिता रखी गई बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा के द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया साथ ही साथ झारखंड के सुप्रसिद्ध जादूगर के द्वारा मैजिक शो का आनंद उपस्थित लोगों ने उठाया सायं 6:00 वृंदावन से पधारे लोगो ने श्री कृष्ण लीला का वृहद कार्यक्रम रखा लोगों ने आनंद उठाया ।
लोगो ने खानपान सहित स्वादिष्ट ब्यन्जन का लुप्त उठाया।
कार्यक्रम की सफलता के लिएअध्यक्ष पुनीत पोद्दार ट्रस्टी रतन जालान, प्रदीप राजगढ़िया प्रमोद सारस्वत सहित आयोजन समिति में लगे सभी पदाधिकारियों ने गोपाष्टमी महोत्सव की सफलता के लिए सभी को आभार जनित धन्यवाद प्रेषित किया।
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से अध्यक्ष पुनीत पोद्दार उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल रतन जालान सचिव प्रदीप राजगढ़िया सह सचिव प्रमोद सारस्वत, सुरेश जैन कोषाध्यक्ष दीपक पोदार शत्रुघ्न लाल गुप्ता ओमप्रकाश छ।परिया संयोजक सर्जन सराफ, किशोरी लाल चौधरी, काशी प्रसाद कनदोई , छोटे लाल जैन,अरुण कुमार बुधिया, प्रेम मित्तल, बसंत कुमार शर्मा, घनश्याम शर्मा, प्रकाश काबरा ,नंदकिशोर आर्य, राजकुमार केडिया, अशोक लाठ, ललित पोद्दार, मनीष लोधा, विकाश अग्रवाल ,विकाश , वासुदेव भाला, बसंत मित्तल ,राजेंद्र बंसल, वेद प्रकाश बागला, विजय सरायका,भरत बगड़िया, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे और उन्होंने अपना भरपूर योगदान भी दिया।
*प्रमोद सारस्वत*
*सह सचिव*
*आंवला नवमी का पूजन कल*
कल कांके स्थित सुकरहुट्टू गौशाला में आंवला नवमी का पूजन होगा साथ ही साथ गौ माता के इलाज के लिए गौ हॉस्पिटल का उद्घाटन भी प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा।
आप सभी लोगों से आग्रह है कि इस पुनीत कार्य में जरूर हिस्सा लें।
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ