PATNA,BIHAR#बिहार उपचुनाव: थम गया प्रचार, युवा राजद का दावा दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत तय

 PATNA,BIHAR#बिहार उपचुनाव: थम गया प्रचार, युवा राजद का दावा दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत तय

पटना: बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन सरकार और बीजेपी दोनों की साख दांव पर हैं. उपचुनाव के लिए आज शाम प्रचार थम गया । वहीं युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने दावा किया है कि गोपालगंज और मोकामा की जनता ने महागठबंधन की जीत तय कर दी है , अब सिर्फ घोषणा बाकी है । राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल ने कहा कि महागठबंधन के घटक दल एकजुट हैं। घटक दलों की सहमति के बाद दोनों सीटों पर राजद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।  मोकामा तो राजद के सीटिंग सीट था और गोपालगंज तो शुरू से ही राष्ट्रीय जनता दल का है । विशु विशाल यादव ने दावा किया है कि दोनों जगह जनता महागठबंधन का साथ देगी, इसमें कोई दो राय नहीं है। 

महागठबंधन को मिल सकता है इस चीज का फायदा

उपचुनावों के लिए जातीय समीकरण की बात करें तो महागबंधन काफी मजबूत दिखाई देता है. लेकिन वोटों के बंटवारे का असर रिजल्ट पर दिखाई दे सकता है. गोपालगंज में बीजेपी और आरजेडी में सीधी लड़ाई है, लेकिन बसपा से साधु यादव की पत्नी यानी तेजस्वी की मामी भी चुनाव मैदान में हैं. साथ ही ओवैसी की पार्टी भी ताल ठोके हुए है, जिसका असर आरजेडी के मूल वोट बैंक (M+Y) पर पड़ सकता है.

इसी प्रकार मोकामा में मुकाबला आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और बीजेपी की तरफ से इंडिया मोस्ट वॉन्टेड ललन सिंह की पत्नी सोनम सिंह के बीच है. अब तक इस सीट से अनंत सिंह लगातार पांच बार चुनाव जीतते रहे हैं, चाहे वो निर्दलीय चुनाव लडे़ हों या फिर जेडीयू और आरजेडी से. हर बार जीत उन्हीं की हुई है. लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा है.अब देखने की बात होगी कि क्या होता है किसकी जीत होती ।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ