DHANBAD,JHARKHAND#_जनता मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य श्री_सिद्धार्थ_गौतम जी ने जेबीसीसीआई 11 में हो रहे विलंब को लेकर दिनांक 15-11-2022 को कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ क्षेत्र एवं इकाई स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है ।
जिसको लेकर आज दिनांक 12-11- 2022 को बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र 5 के सेंद्रा-बाँसजोड़ा 6 नंबर पीट में जनता मजदूर संघ के सिजुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री विजय यादव की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई तथा संचालन जनता मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सिजुआ क्षेत्रीय सचिव श्री रामेश्वर सिंह जी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से हैं सिजुआ क्षेत्र एवं उनके ईकार्यों में जेबीसीसीआई 11 में हो रहे विलंब को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं श्रमिकों में जागरूकता लाने निर्णय लिया । जिसमें मुख्य रूप से रामेश्वर सिंह ,जेपी पांडे ,बीएन पांडे, राजेंद्र पासवान, विजय यादव ,फेकू सिंह ,जयप्रकाश सिंह ,मनोज कुशवाहा ,सत्यनारायण यादव ,गुड्डू चौहान ,शशि सिंह ,नंदू गोप ,संजय कुमार, नितीश अग्रवाल ,मनोज साव, लखन यादव ,मुन्ना यादव, दुर्गेश कुमार ,राजकुमार यादव, सरोज गोस्वामी ,चंद्रशेखर राजभर आदि उपस्थित थे।
Report By Jitendra Choudhary (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ