Ramgarh : "झारखंड कला सांस्कृतिक संघ" की हुई बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा ।

 Ramgarh : "झारखंड कला सांस्कृतिक संघ" की हुई बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा ।

रामगढ़, झारखंड ।

स्थानीय किला मंदिर के प्रांगण में "झारखंड कला सांस्कृतिक संघ" की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श

जितेन्द्र कैंथ ने की। इस अवसर पर आगामी 29 जून 2025 दिन रविवार को रामगढ़ की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाली एक दिवसीय "रामगढ़ महोत्सव" को लेकर जानकरी दी गई, इसके अंतर्गत "विश्व वर्षा वन दिवस" एवं भव्य "गंगा आरती" का आयोजन स्थल दामोदर नदी तट, रामगढ़ मे बड़े ही धूमधाम से मनाया जायगा। इसमें 5100 पौधों का वितरण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के तहत भव्य गंगा आरती और विभिन्न कार्यक्रम स्थानीय और देश के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा किया जायगा। इसमें पूरे रामगढ़ जिले के लोगों से जुड़ने की अपील की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम का बैनर और पोस्टर का विमोचन किया गया। इसमें मुख्य रूप से अमित सिन्हा, कमल बगडिया, नंद किशोर गुप्ता, डा. संजय सिंह, मनोज मंडल, रमेश प्रसाद, शैलेन्द्र ठाकुर, आनंद सिन्हा, मनोज पंडा, व्यास शर्मा, संघ के 

सचिव धर्मेंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष रितेश दास, अभय पॉल, सूरज जायसवाल, शमी दास, रवि बर्नवाल, अजय सिंह, चंदन चौघरी, शंकर ठाकुर और रामगढ़ के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Report By Sujit Sinha (Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ