SIDDHARTH NAGAR,UP#इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सिद्धार्थ नगर में पत्रकार सम्मान समारोह 14 नवम्बर को
डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सिद्धार्थनगर जिला इकाई/ डुमरियागंज व इटवा तहसील इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सूचित किया जाता है कि 14 नवंबर 2022 दिन सोमवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सेराज अहमद कुरैशी एक दिवसीय दौरे पर जिले में आ रहे हैं वह सोमवार को दोपहर 11: बजे डुमरियागंज स्थित तहसील इकाई के कार्यालय पर बैठक को संबोधित करेंगे तथा पत्रकारों को संगठन मजबूती को लेकर जरूरी मंत्र देंगे एवं पत्रकार सम्मान समारोह में संगठन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल, हाशिम रिजवी एवं बस्ती मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव, जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण प्रताप सिंह व तहसील इकाई अध्यक्ष राजेश यादव और उनकी कमेटी के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से माल्यार्पण एवं सम्मान किया जाएगा। डुमरियागंज के बाद दोपहर 2:00 बजे इटवा स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई इटवा कार्यालय पर बैठक एवं पत्रकार सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति अनिवार्य हैl
उक्त जानकारी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सिद्धार्थ नगर के जिला अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ