RANCHI,JHARKHAND#महानवमी के अवसर पर कुँवारी कन्याओं का पूजन - सर्वे संतु निरामया की कामना के साथ

 RANCHI,JHARKHAND#महानवमी के अवसर पर कुँवारी कन्याओं का पूजन -

सर्वे संतु निरामया की कामना के साथ 

झारखण्ड ,रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स परिसर में रोटी बैंक के सेवा केन्द्र में जहाँ  12 महीने 365 दिन हर परस्थिति जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है । आज महानवमी के अवसर पर रोटी बैंक के संस्थापक विजय पाठक जी द्वारा  दूरदराज से आए हुए बच्चियों का विधिवत पूजन कर ,भोजन करवाया गया ।

इस कामना के साथ की  उनके माता-पिता या जो भी परिजन बीमार चल रहे हैं वे जल्दी स्वस्थ होकर अपने -अपने  घर को लौटे ।

माँ अम्बें से यही कामना की किसी को आँख में आँसु लेकर मत सोने देना ।



Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ