BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल स्टील लिमिटेड में हुआ वॉकथॉन |
बोकारो | 6 अक्टूबर, 2022 - ईएसएल स्टील लिमिटेड के कर्मचारियों ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के समर्थन में एक वॉकथॉन का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य देश से कुपोषण को खत्म करना है। वेदांता का #RunForZeroHunger अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा भूखा न सोए।
वॉकथॉन का नेतृत्व कंपनी के एक्सको सदस्यों ने किया, साथ ही इस नेक पहल पर प्रेरक भाषण भी दिए। वॉकथॉन बोकारो निवास से शुरू हुई और बोकारो मॉल पर समाप्त हुई। दूरी तय होने के बाद सभी को रिफ्रेशमेंट भी दिए गए। इस आयोजन को सफल बनाने में मदद के लिए विभिन्न विभागों के स्वयंसेवकों और कर्मचारियों के साथ 80 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
वेदांता की सहायक कंपनी के रूप में, ईएसएल स्टील लिमिटेड इस अभियान के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने एवं भोजन उपलब्ध कराकर इसमें अपना योगदान दे रही है। इसके माध्यम से भारत में रहने वाले उन समुदायों की सहायता होगी जो आर्थिक रूप से कमजोर है |
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ