RANCHI,JHARKHAND#समाजसेवी भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह को काटमकुली कांके, रातु,सहित पिस्कानगरी में पूजा दुर्गा पूजा पंडाल में भव्य स्वागत किया गया..!
वहीं श्री सिंह ने माता की आरती में शामिल हुए तथा सभी झारखंडवासियों का नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना दी !
उन्होंने कहा कि हमारा झारखण्ड खुशहाल एवं सुख समृद्धि के साथ साथ हरा भरा रहे ,काटमकुली दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मोतीलाल महतो ,उपाध्यक्ष- बासुदेव महतो सचिव- रामजीत महतो, सहसचिव- प्यारेलाल महतो, कोषाध्यक्ष- विकास मुंडा, सुरिंदर महतो, सहित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी!
वहीं पिस्का नगड़ी में अध्यक्ष- आदित्य केसरी महामंत्री- श्री राहुल चौधरी, प्रभात महतो, दीपक केसरी, आशीष चौधरी, राहुल केसरी, नवीन केसरी एसके सिंह, आकाश साहू, भीम अजय साहु, बलराम तिवारी सहित सभी उपस्थित थे !
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ