RANCHI,JHARKHAND#दिनांक 11.10.2022& 12.10.2022 को मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मुड़मा जतरा मैदान में राजी पहाड़ा समिति के द्वारा भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसकी तैयारी के दौरान आज मुड़मा जतरा मैदान में उपायुक्त महोदय रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय रांची , ग्रामीण पुलिस अधीक्षक महोदय रांची, पुलिस उपाधीक्षक महोदय खलारी, पुलिस निरीक्षक मांडर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडर, अंचलाधिकारी मांडर एवं आदिवासी राजी पहाड़ा समिति के अध्यक्ष जगराम जी एवं धर्म गुरु बंधन तिग्गा जी उपस्थित हुए।
आपसी विचार विमर्श के दौरान विधि व्यवस्था ट्राफिक व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चाएं की गई ताकि मुड़मा जतरा मेला को सुगमता एवं सफलतापूर्वक संपादन हो सके
इसके अलावे सभी पदाधिकारी मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांडर थाना के बगल में स्थित दुर्गा माता की प्रतिमा का पंडाल जो बाबा केदारनाथ की प्रति छाया का तथा बूढ़ा महादेव खोखरा सेल मैं स्थापित प्रतिमा का दर्शन किए एवं प्रार्थना किए की रांची जिला का एवं झारखंड वासियों का संपूर्ण कल्याण हो तत्पश्चात रांची के लिए प्रस्थान किए।
इसके बाद श्री नौशाद आलम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रांची महोदय की अध्यक्षता में मैक्लुस्कीगंज थाना में खलारी अनुमंडल के श्री अनिमेष नैथानी पुलिस उपाधीक्षक खलारी, संजीव कुमार पुलिस निरीक्षक मांडर, मांडर, बुढ़मू, चान्हो, खलारी, मगलुस्कीगंज, ठाकुर गांव सभी थाना प्रभारी के साथ मगलुस्कीगंज थाना में मीटिंग की गई
जिसमें दुर्गा पूजा को लेकर विशेष सतर्कता एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए साथी मैक्लुस्कीगंज थाना के क्षेत्र में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का भ्रमण किये।
By Madhu Sinha





0 टिप्पणियाँ