RANCHI,JHARKHAND*राज्य को कहां ले जाना चाहते हैं मुख्यमंत्री जी......दीपक प्रकाश* *आरोपी सुलतान अंसारी लोहरदगा कांग्रेस का है जिलाध्यक्ष*

 RANCHI,JHARKHAND*राज्य को कहां ले जाना चाहते हैं मुख्यमंत्री जी......दीपक प्रकाश* 

*आरोपी सुलतान अंसारी लोहरदगा कांग्रेस का है जिलाध्यक्ष*

लोहरदगा जिले में आदिवासी विधवा महिला से  युवक ने मारपीट और जबरजस्ती खेत में बलात्कार करने मामला सामने आया है।यह  मामला कुड़ू थाना क्षेत्र का। महिला विधवा है महिला की पति का मृत्यु 5 साल पहले बीमारी से हो चुकी हैं महिला का एक 10 साल का बेटा है। डर के कारण महिला ने देर से कराई प्राथमिकी दर्ज।

घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आखिर राज्य को आप कहां ले जाना चाहते हैं। कब तक सरेआम बहन बेटियों की इज्जत आप लुटवाते रहेंगे। अब तो लज्जा भी लजा जायेगी।

कहा कि ऐसी निकम्मी सरकार झारखंड की जनता ने कभी नहीं देखी।

कहा कि घटना में शामिल अपराधी को अविलंब गिरफ्तार किया जाए ।

अपराधी सुलतान अंसारी नामक युवक  मामला दर्ज होते ही घर से फरार है ।

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का यह पुराना चाल चरित्र है।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ