RANCHI,JHARKHAND#रांची अंजुमन इस्लामिया ने रांची में 10 जून की घटना में मारे गए 2 बच्चों के परिवार को डेढ़ डेढ़ लाख रुपए की मदद की।
रांची अंजुमन इस्लामिया के सदर जनाब मुख्तार अहमद , महा-सचिव डॉ तारिक़ , राँची के समाज सेवी पूर्व पार्षद मो असलम , पूर्व पार्षद मो सलाउद्दीन उर्फ संजू के प्रयास से महाराष्ट्र नासिक से आये सामाजिक संस्था ' शहीनशा ए नाशिक रिलीफ फण्ड लेकर आये साजिद मुल्तानी और सैय्यद आरिफ हाजी ने मिलकर रांची में दस जून के घटना में मारे गए दो बच्चे जिनका नाम मुदस्सिर और साहिल के परिवार को उनके जाकर घर वालों को 3 लाख ( डेढ़ डेढ़ लाख रुपयो ) की मदद दी । और संस्था के साजिद मुल्तानी सैयद आरिफ हाजी ने आगे भी हर तरह का मदद की भरोसा दिया । रांची के नौजवान बबलू भाई, सऊद आलम,मौलाना उबैदुलाह कासमी, इमरान भाई, सहित अन्जुमन इस्लामिया आमला के सदस्य भी साथ में मौजूद थें ।
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ