RANCHI,JHARKHAND#भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा को दी गई विदाई।
श्री गणेश पूजा समिति डोरंडा के 5 दिवसीय महोत्सव में आज भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकालकर समापन किया गया एवं गणपति बप्पा को विदाई दी गई विसर्जन शोभायात्रा न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा के पूजा परिसर से निकालकर ,भवानीपुर ,काली मंदिर डोरंडा ,झंडा चौक, डोरंडा बाजार ,एजी मोर होते हुए बटन तलाव में गणपति बप्पा को विसर्जित किया गया।
भव्य विसर्जन शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र इलाहाबाद से आई चलंत झांकी जिसमें मां काली श्री हनुमान जी का प्रारूप बनाकर लोगों को आकर्षित कर रहे थे साथ ही झालदा का छांव नित्य रामगढ़ का ताशा पार्टी एवं चलंत भजन के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भजन का आनंद उठाते हुए पूरे रास्ते हर्ष उल्लास के साथ अपना योगदान दिया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में टापू घोष ,नवरत्न वाली, शंभू गुप्ता, रोहित शारदा ,नवीन मल्होत्रा ,अमित गुप्ता ,बिट्टू घोष, बाबूसोना , राजू दास, रंथु उराव,मनोज मालाकार, बबलू दास ,बप्पा घोष, विकल घोष ,नितेश गुप्ता , कुंदन सिन्हा,विक्की घोष बाबूलाल, कृष्णा मिश्रा ,नम्रता सोनी, रिंकू तामांग, निरुपमा देवी ,बीनू सिंह सहित अन्य सदस्य अपना योगदान दिया।
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ